अहमदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग:एक बच्ची नीचे गिरते बाल-बाल बची, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया

Apr 11, 2025 - 22:18
 0  2
अहमदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग:एक बच्ची नीचे गिरते बाल-बाल बची, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया
अहमदाबाद के खोखरा इलाके में आज एक हाई राइज बिल्डिंग की चौथी फ्लोंर में आग लग गई। हालांकि, समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां, फंसे सभी 18 लोगों का रेस्क्यू कर लिया। मौके पर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बची फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने चौथी मंजिल पर फंसे बच्चों को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान एक बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की भीड़ ने नीचे भी रेस्क्यू के शुरुआती इंतजाम कर रखे थे। इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी आग सूचना मिलने के बाद मणिनगर फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। मणिनगर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म (सीढ़ी) भी मंगवाई गई। लोगों को रेस्क्यू करने के दोरान ही फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि आग किसी घर में नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक कुकर में लगी थी, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Dark news india Dark news india