झुंड से बिछड़कर मध्यप्रदेश पहुंचे 2 हाथी:कटघोरा, मरवाही के बाद अनूपपुर में मौजूदगी, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
झुंड से बिछड़कर मध्यप्रदेश पहुंचे 2 हाथी:कटघोरा, मरवाही के बाद अनूपपुर में मौजूदगी, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर दो जंगली हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के धनगवा के जंगल में प्रवेश कर विश्राम कर रहे हैं। दो हाथियों के विचरण को देखते हुए दोनों राज्यों के वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग निगरानी में जुटा है। वहीं ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। दोनों हाथी 50 से अधिक हाथियों के समूह से बिछड़ गए हैं। दोनों कटघोरा वन मंडल के बाद मरवाही में पांच दिनों तक विचरण करने बाद मंगलवार की देर रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पहुंच गए। वन विभाग ने ग्रामीणों से देर शाम और रात होने के पहले पर बीच बस्ती में आकर सुरक्षित रहने, हाथियों के समूह के पीछे नहीं जाने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर दो जंगली हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के धनगवा के जंगल में प्रवेश कर विश्राम कर रहे हैं। दो हाथियों के विचरण को देखते हुए दोनों राज्यों के वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग निगरानी में जुटा है। वहीं ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। दोनों हाथी 50 से अधिक हाथियों के समूह से बिछड़ गए हैं। दोनों कटघोरा वन मंडल के बाद मरवाही में पांच दिनों तक विचरण करने बाद मंगलवार की देर रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पहुंच गए। वन विभाग ने ग्रामीणों से देर शाम और रात होने के पहले पर बीच बस्ती में आकर सुरक्षित रहने, हाथियों के समूह के पीछे नहीं जाने की अपील की है।
Cookie Notice: By continuing to use this website, you agree to our use of cookies to enhance your experience. For more details, please read our Cookie Policy and Privacy Policy.