नए साल का जश्न...नाच-गाकर 2024 की विदाई:देर-रात तक आतिशबाजी, जसलीन ने झुमाया, रायपुर में बेली डांस, दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर में DJ की धुन पर लोग थिरके
नए साल का जश्न...नाच-गाकर 2024 की विदाई:देर-रात तक आतिशबाजी, जसलीन ने झुमाया, रायपुर में बेली डांस, दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर में DJ की धुन पर लोग थिरके
31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने नाच-गाकर विदाई दी। करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज देकर नए साल की बधाई दी जा रही है। रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस के साथ अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। बिलासपुर में थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में जमकर धमाल हुआ। रायपुरियंस मस्ती के मूड में नजर आए। बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया। यहां के कई इवेंट्स में डांस परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई। थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में लोग झूमते रहे। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए वर्ष की धूम है। रायपुर: 12 बजते ही लोगों ने कहा-हैप्पी न्यू ईयर न्यू ईयर जश्न के इस पूरे पैकेज के बीच जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे के करीब आई। लोगों ने 10...9...8 से उल्टी गिनती शुरू कर दी। 12 बजते ही सभी लोगों ने एक साथ चिल्लाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहा, फिर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। तस्वीरों में देखिए न्यू ईयर 2025 70 जगहों पर शराब बांटने की परमिशन नए साल के स्वागत के लिए रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर के लिए अस्थाई परमिशन दी गई। नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू थी। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई।
31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने नाच-गाकर विदाई दी। करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज देकर नए साल की बधाई दी जा रही है। रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस के साथ अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। बिलासपुर में थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में जमकर धमाल हुआ। रायपुरियंस मस्ती के मूड में नजर आए। बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया। यहां के कई इवेंट्स में डांस परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई। थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में लोग झूमते रहे। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए वर्ष की धूम है। रायपुर: 12 बजते ही लोगों ने कहा-हैप्पी न्यू ईयर न्यू ईयर जश्न के इस पूरे पैकेज के बीच जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे के करीब आई। लोगों ने 10...9...8 से उल्टी गिनती शुरू कर दी। 12 बजते ही सभी लोगों ने एक साथ चिल्लाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहा, फिर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। तस्वीरों में देखिए न्यू ईयर 2025 70 जगहों पर शराब बांटने की परमिशन नए साल के स्वागत के लिए रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर के लिए अस्थाई परमिशन दी गई। नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू थी। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई।
Cookie Notice: By continuing to use this website, you agree to our use of cookies to enhance your experience. For more details, please read our Cookie Policy and Privacy Policy.