प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ’’आवास+ 2.0 सर्वे सूची’’ में नाम जोड़वाने की, अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025

Apr 15, 2025 - 18:37
 0  2
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ’’आवास+ 2.0 सर्वे सूची’’ में नाम जोड़वाने की, अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ’’आवास+ 2.0 सर्वे सूची’’ में नाम जोड़वाने की, अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025

सूरजपुर15 अप्रैल 2025। राज्य सरकार द्वारा ’’मोर दूआर, साय सरकार’’ अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY&G के तहत आवास+ 2.0 सर्वे सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र ग्रामीण लाभार्थी अब स्वयं या पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकृत कर्मियों की मदद से इस सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक लाभार्थी को पक्का मकान उपलब्ध हो सके। योजना के तहत ऐसे परिवार जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे, उन्हें मकान प्रदान किया जाएगा।

मोबाइल ऐप से स्वयं सर्वे करने की सुविधा

अब लाभार्थी Awaasplus 2024 मोबाइल एप की मदद से स्वयं भी सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

चरण 1: pmayg-nic-in पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करने के निर्देशों का पालन करें।

चरण 2: Google Play Store से 'Awaasplus 2024' ऐप डाउनलोड करें।

चरण 3ः ऐप में जाकर स्वयं सर्वे की प्रक्रिया शुरू करें।

चरण 4ः मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन जमा करें।

गौरतलब है कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक नाम जोड़वाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले, जनपद या ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करें या वेबसाइट pmayg-nic-in पर विजिट करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0