नशाबंदी कानून के अनुपालन में पूर्णिया पुलिस की रिकॉर्ड उपलब्धि
नशाबंदी कानून के अनुपालन में पूर्णिया पुलिस की रिकॉर्ड उपलब्धि
पूर्णिया पुलिस ने नशाबंदी कानून के तहत उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए सितंबर से दिसंबर 2023 के बीच 6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी और 13,449 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस अभियान में कुल 751 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नशे के तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि पुलिस विशेष अभियान चलाकर तस्करों को सलाखों के पीछे डालती रहेगी। यह उपलब्धि नशा-मुक्त समाज बनाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है।
पूर्णिया पुलिस ने नशाबंदी कानून के तहत उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए सितंबर से दिसंबर 2023 के बीच 6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी और 13,449 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस अभियान में कुल 751 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नशे के तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि पुलिस विशेष अभियान चलाकर तस्करों को सलाखों के पीछे डालती रहेगी। यह उपलब्धि नशा-मुक्त समाज बनाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है।
Cookie Notice: By continuing to use this website, you agree to our use of cookies to enhance your experience. For more details, please read our Cookie Policy and Privacy Policy.