यमराज बने ट्रैफिक पुलिस के जागरूकता दूत:जशपुर में पुलिस प्रशासन की अनोखी मुहिम, नियम तोड़ने वालों को डराया, पालन करने वालों को फूल दिए
यमराज बने ट्रैफिक पुलिस के जागरूकता दूत:जशपुर में पुलिस प्रशासन की अनोखी मुहिम, नियम तोड़ने वालों को डराया, पालन करने वालों को फूल दिए
जशपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। रविवार को महाराजा चौक पर यमराज के वेश में युवक केसर हुसैन ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। स्कूलों से लेकर सड़कों तक यह अभियान चलाया जा रहा है। फूल और चॉकलेट देकर किया सम्मानित अभियान के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें समझाया गया। वहीं, नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त यमराज के रूप में नाट्य रूपांतर करने वाले केशर हुसैन ने अपनी भूमिका से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही, ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। जशपुर के SP शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। साल 2024 में 343 लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये अभियान शुरू किया है। इंजिनियरिंग, जागरूकता और कार्रवाई तीनों पर फोकस इस अभियान में सड़क इंजिनियरिंग, जागरूकता और कार्रवाई तीनों पर संयुक्त रूप से फोकस किया जा रहा है। सड़क इंजिनियरिंग ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। जागरूकता के लिए स्कूलों से लेकर सड़क तक अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ हो ओवर स्पीड, शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
जशपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। रविवार को महाराजा चौक पर यमराज के वेश में युवक केसर हुसैन ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। स्कूलों से लेकर सड़कों तक यह अभियान चलाया जा रहा है। फूल और चॉकलेट देकर किया सम्मानित अभियान के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें समझाया गया। वहीं, नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त यमराज के रूप में नाट्य रूपांतर करने वाले केशर हुसैन ने अपनी भूमिका से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही, ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। जशपुर के SP शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। साल 2024 में 343 लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये अभियान शुरू किया है। इंजिनियरिंग, जागरूकता और कार्रवाई तीनों पर फोकस इस अभियान में सड़क इंजिनियरिंग, जागरूकता और कार्रवाई तीनों पर संयुक्त रूप से फोकस किया जा रहा है। सड़क इंजिनियरिंग ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। जागरूकता के लिए स्कूलों से लेकर सड़क तक अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ हो ओवर स्पीड, शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
Cookie Notice: By continuing to use this website, you agree to our use of cookies to enhance your experience. For more details, please read our Cookie Policy and Privacy Policy.