युवाओं की आवाज़ बनी समाज की शक्ति: सरगुजा पुलिस की वीडियो संदेश प्रतियोगिता रही प्रेरणास्रोत

युवाओं की आवाज़ बनी समाज की शक्ति: सरगुजा पुलिस की वीडियो संदेश प्रतियोगिता रही प्रेरणास्रोत
युवाओं की आवाज़ बनी समाज की शक्ति: सरगुजा पुलिस की वीडियो संदेश प्रतियोगिता रही प्रेरणास्रोत

नशा, नैतिकता, सोशल मीडिया और मानवता जैसे विषयों पर युवाओं ने दिखाई सामाजिक चेतना की परिपक्वता

अम्बिकापुर 04 मई 2024 । आज का युवा केवल तकनीक में दक्ष ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और मूल्यों का संवाहक भी है—इस बात को सच कर दिखाया सरगुजा पुलिस की ओर से आयोजित वीडियो जागरूकता संदेश प्रतियोगिता ने। सामुदायिक पुलिसिंग की इस अभिनव पहल ने न केवल युवाओं की सृजनात्मकता को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से भी जोड़ा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (आईपीएस) के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस मितान टीम की सक्रिय भूमिका से यह आयोजन जिलेभर में एक प्रेरक अभियान बनकर उभरा।

प्रतियोगिता में ‘सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव’, ‘नशा मुक्त समाज का निर्माण’, ‘नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना’, ‘मानव तस्करी की रोकथाम’, तथा ‘नकारात्मक सोच से बचाव’ जैसे समाज को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर प्रस्तुत किए गए वीडियो संदेशों में युवाओं की संवेदनशीलता, कलात्मक दृष्टिकोण और जागरूकता स्पष्ट रूप से झलकती है।

बहरहाल समापन समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा,

 “आज की युवा पीढ़ी अगर सही दिशा में सोचे और बोले, तो वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति बन सकती है। इस प्रतियोगिता ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि हमारा आने वाला कल जिम्मेदार और संवेदनशील हाथों में है।”

उन्होंने सभी प्रतिभागियों व उनके परिजनों को इस मुहिम में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित प्रतिभागी: 

अहान सिंह, सान्वी बनर्जी, स्वीटी साहू, अद्विका बनिक, आर्ना अग्रवाल, दिव्या राजवाड़े, साक्षी रात्रे, गृष्मा गौतम, अर्निका गुप्ता, कोयलारा गोस्वामी, अन्वेशा मिश्रा एवं शिल्पी विश्वकर्मा।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने। साथ ही पुलिस मितान और साइबर वॉलंटियर टीम — श्रुति तिवारी, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता और श्री फैज़ अहमद — की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

कुलमिलाकर इस आयोजन का मूल उद्देश्य था—युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना, नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें समाज के संवेदनशील मुद्दों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति हेतु प्रेरित करना।साथ ही यह प्रतियोगिता साबित करती है कि जब समाज और पुलिस एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो हर दिशा में उम्मीदों की रौशनी फैलती है।