बकरी चोरी के दौरान बेरहम हत्या,सरगुजा पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा फरार आरोपीयों की तलाश में डटी पुलिस टीम
अम्बिकापुर । जिले के सीतापुर में बकरी चोरी के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के कड़े निर्देशों पर सीतापुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर मोहम्मद चाँद को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। यह जघन्य अपराध क्षेत्र में सनसनी का सबब बन गया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 8 मई 2025 की रात ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में दिल दहलाने वाली घटना घटी। भानु नागवंशी की दादी तिलासो बाई ने पुलिस को बताया कि 7 मई की रात करीब 1:30 बजे तीन-चार नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर का लकड़ी का दरवाजा तोड़कर जबरन घुसपैठ की। वे 4-5 बकरियां लूटकर ले जा रहे थे, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये थी। विरोध करने पर बदमाशों ने तिलासो के बेटे रैदु नागवंशी पर डंडे और लकड़ी की फाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने वाली तिलासो को भी सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। सुबह ग्रामीणों ने रैदु को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। चौकी केरजू में अपराध क्रमांक 177/25 के तहत धारा 103(1), 309, 332, 115(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू हुई। जशपुर कोतवाली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर सीतापुर पुलिस ने मोहम्मद चाँद (24 वर्ष, निवासी बिमड़ा, थाना बगीचा, जशपुर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपनी आर्टिका कार (सीजी/11/एमए/2651) से साथियों के साथ बकरी चोरी के लिए गेरसा गया था। रैदु के जागने पर डर से बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी और बकरियां लूटकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुटी हैं।
आरोपी का काला इतिहास
मोहम्मद चाँद का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है। वर्ष 2023 में बैटरी चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह अपनी आर्टिका कार से बुकिंग चलाता था। पुलिस ने उसकी कार को जशपुर के एक अन्य मामले में जब्त किया है।
यह रहें पुलिस टीम में शामिल
इस सनसनीखेज मामले में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निर्मल यादव, धन्यकेश्वर यादव, सैनिक विनायक लकड़ा और रमेश विश्वकर्मा ने तत्परता से कार्रवाई की।