नशीले टैबलेट के साथ सौदागर गिरफ्तार, आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, करीब 420 अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त

अम्बिकापुर, 3 जुलाई 2025। नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की मुहिम ने एक बार फिर रंग दिखाया। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ काजू खान के कब्जे से करीब 420 नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के दिशा-निर्देश और उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है। 2 जुलाई 2025 की देर शाम मुखबिर की सूचना मिली कि काजू खान अपने घर से नशीली टैबलेट की तस्करी कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उसके घर पर छापा मारा। तलाशी में 420 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुईं, जो नशे के लिए दुरुपयोग की जाती हैं।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। 3 जुलाई को विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर के समक्ष पेश करने पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता और महिला सैनिक राजकुमारी व अंजू एक्का की अहम भूमिका रही।आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।