39 साल की निष्ठा को सलाम: एएसआई रामजी राम भगत सेवानिवृत्त एसएसपी ने दी भावभीनी विदाई

May 1, 2025 - 13:45
May 1, 2025 - 13:53
 0
39 साल की निष्ठा को सलाम: एएसआई रामजी राम भगत सेवानिवृत्त एसएसपी ने दी भावभीनी विदाई

सूरजपुर 01 मई 2025।कुछ लोग वर्दी नहीं पहनते, वर्दी उन्हें पहनती है। ऐसा ही नाम है एएसआई रामजी राम भगत, जिन्होंने 39 साल 1 महीने तक सूरजपुर पुलिस में निष्ठा, ईमानदारी और मानवता का परचम लहराया। 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जिला पुलिस कार्यालय में उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह भावुक पलों का साक्षी बना।

इस दरम्यान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा, "सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति निश्चित है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका काम उन्हें हमेशा ज़िंदा रखता है। रामजी राम भगत ऐसे ही अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवा को अपना धर्म समझा।"

सेवा काल में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें साल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। पेंशन और अन्य देयकों के स्वीकृति आदेश भी सौंपे गए।

सेवानिवृत्त होते वक्त एएसआई भगत की आंखें नम थीं। उन्होंने कहा, "पुलिस सेवा मेरे लिए केवल नौकरी नहीं, बल्कि जीवन का मकसद थी। आज जो भी हूं, विभाग और साथियों की बदौलत हूं।"

समारोह में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों की आंखों में सम्मान और अपनापन साफ झलक रहा था।इस मौके पर एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एसएस पैंकरा, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, थानों के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vicky tiwari हर दबी जुबां की आवाज कलम का स्वतंत्र सिपाही