पंजाब के गुरदासपुर में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात गैंगस्टर की मां हरजीत कौर (52) बॉडीगार्ड करणवीर सिंह(29) के साथ कार में कहीं जा रही थी। बटाला में बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। शुरुआती जांच में सामने आया कि निशाना करणवीर था। करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ गोलियां जग्गू की मां को भी लगीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरजीत को 6 और करणवीर को चार गोलियां लगीं। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। लॉरेंस के विरोधी बंबीहा गैंग से जुड़े 3 गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है। इनमें 2 गैंगस्टर हरियाणा के हैं। पुलिस इस घटना को आपसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है, क्योंकि जग्गू पंजाब में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। कई विरोधी गैंग से उसका टकराव रहा है। गैंगस्टरों ने पोस्ट में क्या लिखा
हरियाणा के 2 कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- सत श्री अकाल मेरे सच्चे वीर को, जो बटाला में करण का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल बिल्ला मांगा, प्रभू दासूवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह जग्गू का सारा काम संभालता था। ये भगोड़ा व्यक्ति इसके हथियार और पैसे संभालता था। पोस्ट में आगे लिखा- आज हमने इसे मार कर अपने भाई गोरे बरयाड़ का बदला लिया। जबकि इसे पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेना देना नहीं था। पर आज हमने जायज हत्या की है और आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो यह भुगतान के लिए तैयार रहें। जो भी हमारे बारे अन्य भी बोल हैं, वे भी तैयार रहें। वाहेगुरु महर करे। हम खबर अपडेट कर रहे हैंं....