सूरजपुर पुलिस की रात में बड़ी कार्रवाई: 203 संदिग्ध चेक, 28 थाने में पूछताछ, 68 बदमाशों को कड़ी चेतावनी

सूरजपुर पुलिस की रात में बड़ी कार्रवाई: 203 संदिग्ध चेक, 28 थाने में पूछताछ, 68 बदमाशों को कड़ी चेतावनी
सूरजपुर पुलिस की रात में बड़ी कार्रवाई: 203 संदिग्ध चेक, 28 थाने में पूछताछ, 68 बदमाशों को कड़ी चेतावनी

सूरजपुर, 29 जून 2025: सूरजपुर पुलिस ने अपराधों पर नकेल कसने के लिए शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को सशक्त रात्रि गश्त अभियान चलाया। इस दौरान 350 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने 203 संदिग्धों की जांच की, 28 को थाने लाकर कड़ी पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ा, और 68 निगरानी व गुंडा बदमाशों को अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। 

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में चला। सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी नरेन्द्र सिंह पुजारी, राजेश जोशी, सौरभ उईके, डीएसपी रितेश चौधरी, अभिषेक पैंकरा और अनूप एक्का के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों, स्कूल परिसर, अस्पताल, बस स्टैंड, बैंक और एटीएम की गहन जांच की। 

रात में घूम रहे 45 लोगों से भी पूछताछ की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। सभी 68 निगरानी बदमाश अपने घरों पर मिले, जिनके मोबाइल नंबर और जीवनयापन की जानकारी जुटाकर उन्हें अपराध से दूर रहने की चेतावनी दी गई। यह अभियान अपराध रोकथाम, जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया गया, जिसका असर जिले में साफ दिखाई दे रहा है।