समस्तीपुर में जनसुराज प्रत्याशी 10 विधानसभा क्षेत्र में लड़ेंगे चुनाव:पार्टी ने बनाया 16 सदस्य अभियान समिति, अध्यक्ष किशोर कुमार ने दी जानकारी

समस्तीपुर में जनसुराज प्रत्याशी 10 विधानसभा क्षेत्र में लड़ेंगे चुनाव:पार्टी ने बनाया 16 सदस्य अभियान समिति, अध्यक्ष किशोर कुमार ने दी जानकारी
जन सुराज पार्टी समस्तीपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी देगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन के लिए 16 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। कमेटी अगले दो महीने में यह तय करेगी कि किस विधानसभा क्षेत्र में कौन से प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाए। जन सुराज के प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी रविवार को दी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन मिले हैं। इन आवेदनों में हर विधानसभा क्षेत्र में अभी 6 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इन लोगों को अब अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सभा बैठक कार्यक्रमों का आयोजन करना है। जन सुराज के उद्देश्य की जानकारी लोगों को देनी है। इस दौरान शॉर्ट लिस्ट किए गए लोगों के काम और उनकी लोकप्रियता के बारे में चुनाव अभियान समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी का चयन रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। ‌उन्होंने कहा कि इस चुनाव अभियान समिति में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो खुद भी प्रत्याशी बनने की इच्छा रखते हैं। तो ऐसे लोगों के नाम का प्रस्ताव दूसरे जगह के आए लोगों की ओर से दी जाएगी। समस्तीपुर में बनाए गए चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष के अलावा दरभंगा और बेगूसराय के जिला अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में जंगल राज और उसके बाद 20 सालों से चल रहे एनडीए राज में बिहार को निचले पायदान पर पहुंचा दिया है । विधि व्यवस्था से लेकर अपराध की घटनाओं ने लोगों को झग झोड़ कर रख दिया है। अभी बिहार के लोग बदलाव चाह रहे हैं। जन सुराज की ओर देख रहे हैं।मौके पर जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज कपूर के अलावा प्रदेश के नेता रामबालक पासवान आदि उपस्थित थे।