लुण्ड्रा जनपद सभा में हंगामा: महिला बाल विकास अधिकारी पर तानाशाही का आरोप, स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित....

लुण्ड्रा जनपद सभा में हंगामा: महिला बाल विकास अधिकारी पर तानाशाही का आरोप, स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित....
लुण्ड्रा जनपद सभा में हंगामा: महिला बाल विकास अधिकारी पर तानाशाही का आरोप, स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित....

नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का गंभीर आरोप, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी भड़के सदस्य

अम्बिकापुर ।लुण्ड्रा जनपद पंचायत की पहली सामान्य सभा बैठक गहमागहमी और तीखी नोकझोंक के बीच संपन्न हुई। बैठक में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने महिला बाल विकास विभाग पर तानाशाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली और गोपनीय तरीके से नियुक्ति पत्र बांटने के गंभीर आरोपों के बाद सर्वसम्मति से परियोजना अधिकारी के स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्ति जारी करें, ताकि जनता को गतिविधियों की जानकारी मिले और पारदर्शिता बनी रहे। बहरहाल लुण्ड्रा जनपद सभा की यह बैठक न केवल विभागीय खामियों को उजागर करने में अहम रही, बल्कि जनप्रतिनिधियों के सख्त रवैये ने अधिकारियों को जवाबदेही के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।

महिला बाल विकास विभाग पर बरसे सदस्य

सदस्यों ने महिला बाल विकास अधिकारी पर तानाशाही रवैया अपनाने, जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने और मनमाने ढंग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का आरोप लगाया। गोपनीय तरीके से नियुक्ति पत्र बांटने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर सवाल उठाते हुए सदस्यों ने नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की। जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले और उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और निष्पक्षता से काम करें। सदस्यों ने चेतावनी दी कि भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को सबक सिखाने में जनप्रतिनिधि सक्षम हैं।

स्वास्थ्य विभाग की नाकामी पर आक्रोश

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी चर्चा का केंद्र रही। चिरगांव के कोरवा बस्ती बियौरा पारा में डायरिया के प्रकोप को 22 दिन बाद भी नियंत्रित न कर पाने पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। वर्तमान में 17 मरीज भर्ती हैं और तीन दिन पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है। सदस्यों ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए युद्धस्तर पर रोकथाम के लिए कदम उठाने और जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की। लुण्ड्रा विकासखंड में एक भी डॉक्टर की उपलब्धता न होने पर भी सवाल उठे, जिसके जवाब में खंड चिकित्सा अधिकारी ने तीन-तीन दिन के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

शिक्षा और वन विभाग भी निशाने पर

शिक्षा विभाग में स्वीपर और सहायिका कार्यकर्ताओं से वेतन के बदले अवैध वसूली के आरोप लगे। सदस्यों ने जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए सभी स्कूलों और स्वीपरों की जानकारी लिखित में मांगी। वन विभाग के कार्यों पर भी असंतोष जताया गया और पूर्व में कैंपा मद सहित निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की गई।

एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव पारित

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदस्यों ने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी 

बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज, सभापति राजेश सोनी, प्रदीप प्रेमी, लाल जयंत सिंह (आशु बाबा), गंगाराम टेकाम, हलीम फिरदौसी, श्रीमती प्रभा सोनी, श्रीमती तारा यादव, परमेश्वर पैकरा, बुधराम नागेश सहित 18 जनपद सदस्य मौजूद थे। कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, खाद्य और पशुपालन विभाग के प्रमुखों ने भी अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश की।