स्वच्छता मिशन को मिली नई रफ्तार: जिला प्रबंधन समिति की बैठक में अहम फैसले, ओडीएफ प्लस ग्रामों पर खास फोकस

स्वच्छता मिशन को मिली नई रफ्तार: जिला प्रबंधन समिति की बैठक में अहम फैसले, ओडीएफ प्लस ग्रामों पर खास फोकस
स्वच्छता मिशन को मिली नई रफ्तार: जिला प्रबंधन समिति की बैठक में अहम फैसले, ओडीएफ प्लस ग्रामों पर खास फोकस

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2025। स्वच्छता को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सोमवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन के विभिन्न घटकों की समीक्षा करते हुए, आने वाले समय के लिए ठोस रणनीतियाँ तय की गईं। बहरहाल स्वच्छ भारत मिशन की यह बैठक न केवल दिशा तय करने वाली साबित हुई, बल्कि जिले को स्वच्छता की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया गया। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव श्री विनय कुमार अग्रवाल ने अब तक हुए कार्यों की प्रगति से सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि जिले में ओडीएफ स्थायित्व और ओडीएफ प्लस ग्राम निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीनी स्तर पर सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को ‘सुशासन तिहार 2025’ के तहत स्वच्छता मिशन के सभी लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह केवल एक मिशन नहीं, बल्कि जनसहभागिता से जुड़ा सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने प्रत्येक जनपद में स्वीकृत कार्यों की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए एक माह की समयसीमा निर्धारित करते हुए फील्ड स्तर पर सतत निगरानी और कार्यप्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया।बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालयों के उपयोग एवं रख-रखाव, यूजर्स चार्ज व रिसाइकलिंग सिस्टम की मजबूती जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, स्कूलों और शासकीय संस्थानों के समीप स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए 2025-26 की कार्ययोजना के अनुसार प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीओ महिला एवं बाल विकास, पीएचई व आरईएस के कार्यपालन अभियंता सहित समस्त जनपद सीईओ उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिशन के लक्ष्यों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।