किशनगंज में नदी से मिला बंगाल के युवक का शव:दोस्तों के साथ घूमने आया था, दो दिन से था लापता

किशनगंज में नदी से मिला बंगाल के युवक का शव:दोस्तों के साथ घूमने आया था, दो दिन से था लापता
किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के डुबानोची पंचायत में डांगापाड़ा के पास नदी से एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के चीतल घाटा, चोपड़ा निवासी हमीदुल इस्लाम(22) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि हमीदुल शुक्रवार की रात को अपने दोस्तों के बुलावे पर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की पर वह कही नहीं मिला। फिर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने आम बाड़ी के निकट एक सुनसान जगह से उसकी बाइक बरामद की है। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बंगाल पुलिस ने भी परिजनों से पूछताछ की है। जांच में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष अजय अमन ने बताया कि शव पानी में रहने के कारण शव काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।