प्रेम-प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या:37 हजार में खरीदी पिस्टल, परिवार के असहमति के कारण 6 महीने से था डिप्रेस्ड

प्रेम-प्रसंग में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या:37 हजार में खरीदी पिस्टल, परिवार के असहमति के कारण 6 महीने से था डिप्रेस्ड
मुंगेर पुलिस ने रविवार को रुस्तम की मौत का खुलासा किया है। पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रुस्तम ने प्रेम प्रसंग में खुद को गोली मार ली थी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रुस्तम(23) पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में था। वो एक युवती से प्रेम करता था। परिवार की असहमति के कारण वह तनाव में था। इस दौरान वह नशे का सहारा लेने लगा। घटना से चार दिन पहले भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रिंस एक सैलून चलाता है। रुस्तम ने उससे पिस्टल की मांग की थी। प्रिंस ने अपने एक साथी की मदद से 37 हजार रुपए में पिस्टल और एक गोली रुस्तम को दी। रुस्तम ने मोबाइल के जरिए पैसों का भुगतान किया। हथियार सप्लाई करने वाले की तलाश जारी एसपी ने बताया कि हथियार बेचने वाला तस्कर अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जांच में सामने आया कि मृतक सट्टा और बेटिंग में शामिल था, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है। 17 जून को मो रुस्तम ने की थी आत्महत्या 17 जून को मो. रुस्तम शाम करीब 5 बजे घर से निकला था। लेकिन वह देर रात घर नहीं पहुंचा था। जिसके कारण परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। 18 जून को मुफ्फसिल थाना को सूचना मिली की कष्टहरणी गंगा घाट में युवक का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस कष्टहरणी गंगा घाट पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के सिर में गोली लगी थी और चप्पल गंगा में पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला की रुस्तम ने गंगा किनारे जाकर खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। गंगा में एनडीआरएफ की गोताखोर की टीम की मदद से जांच की गई तो एक पिस्टल बरामद हुआ। महंगी मोबाइल और बुलेट का था शौकीन बताया जाता है की रुस्तम शौकीन मिजाज का युवक था। वह डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल रखता था और पांच माह पहले ढाई लाख रुपए का बुलेट खरीदा था। रुस्तम स्लाइड मिस्त्री था। पिता मो. कमरुद्दीन सफियासराय बाजार में सब्जी मंडी में नीबू का व्यवसाय करते है। परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। सूत्रों की मानें तो मृतक सट्टा और बेटिंग खेलता जिससे की वह अपनी शौक मौज करता था। पुलिस कर्मी को दिया जाएगा रिवार्ड एसपी ने कहा कि रुस्तम हत्याकांड का उद्भेदन में जिस पुलिस कर्मियों ने अच्छा काम किया उसे रिवार्ड दिया जायेगा। इस हत्याकांड के उद्भेदन करने के जिला आसूचना इकाई टीम, प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह जिला आसूचना इकाई प्रभारी चंदन कुमार, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, मुफस्सल पुलिस सब इंस्पेक्टर श्री राम प्रसाद एवं शस्त्र बल को रिवार्ड दिया जायेगा।