ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में कुत्ते को लेकर झगड़ा:बिना बेल्ट के डॉग घुमाने पर दो पक्षों में विवाद, एक ने उठाई ईंट तो दूसरे ने डंडा

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में कुत्ते को लेकर झगड़ा:बिना बेल्ट के डॉग घुमाने पर दो पक्षों में विवाद, एक ने उठाई ईंट तो दूसरे ने डंडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। यह घटना सोसाइटी के पार्क की है। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में एक व्यक्ति अपने कुत्ते को बिना बेल्ट के पार्क में घुमा रहा था। इस पर दूसरे व्यक्ति ने आपत्ति जताई। उसने कहा कि कुत्ते को बेल्ट से बांधकर घुमाना चाहिए। इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति ने डंडा उठा लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने ईंट उठा ली। कुत्ता घुमाने वाले व्यक्ति ने चुनौती दी कि वह रोज कुत्ते को घुमाएगा। उसने कहा कि जो रोक सकता है, रोक ले। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में डॉग पॉलिसी लागू है। इसके तहत पालतू कुत्तों को घर के बाहर बेल्ट लगाकर घुमाना अनिवार्य है। कुत्तों को बिना बेल्ट के अकेले छोड़ना प्रतिबंधित है। सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ते की सफाई की जिम्मेदारी मालिक की है। पॉलिसी लागू होने के बावजूद सोसाइटी में कुत्तों को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं।