पत्नी होटल रूम में बॉयफ्रेंड संग,बाहर पति मचाता रहा शोर:मुरादाबाद में होटल स्टाफ बोला-वेट करो,बाहर आए तो कर लेना बात; पुलिस देख बॉयफ्रेंड छत से कूदा

पत्नी होटल रूम में बॉयफ्रेंड संग,बाहर पति मचाता रहा शोर:मुरादाबाद में होटल स्टाफ बोला-वेट करो,बाहर आए तो कर लेना बात; पुलिस देख बॉयफ्रेंड छत से कूदा
मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी को होटल के रूम में उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पत्नी पर शक के चलते वो छुपकर उसका पीछा कर रहा था। पत्नी जब एक होटल में गई तो कुछ देर बाद युवक भी उसके पीछे होटल पहुंचा। रिसेप्शन पर आईडी चेक की तो उसकी बीवी एक युवक के साथ रूम में थी। युवक ने रूम का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। लेकिन होटल स्टाफ की गेस्ट की प्राइवेसी का हवाला देकर उसे ऐसा करने से रोक दिया। स्टाफ ने कहा- पहले बाहर आने दो फिर अपनी बीवी से आराम से बात करना। लेकिन ऐसे जबरन रूम का दरवाजा वो नहीं खुलवाएंगे। होटल वालों ने कमरे का गेट नहीं खुलवाया तो युवक ने डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। पुलिस देख युवक की पत्नी का बॉयफ्रेंड होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर फरार हो गया। मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हाशमपुर गोपाल चौराहे पर स्थित एक होटल का है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक को अपनी पत्नी पर काफी दिनों से शक था। उसे लगता था कि उसके घर से काम पर जाने के बाद उसकी पत्नी किसी से मिलने जाती है। इसी शक के चलते उसने रविवार को पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। वो घर से काम बहाने निकल गया और छुपकर पत्नी पर नजर रखने लगा। रविवार को शाम करीब 6 बजे युवक की पत्नी घर से निकली। कुछ दूरी पर उसे एक युवक ने बाइक पर लिफ्ट दी। दोनों हाशमपुर गोपाल पहुंचे और एक होटल में चले गए। युवक भी अपने कुछ दोस्तों के साथ इनका पीछा कर रहा था। वो भी हाशमपुर गोपाल में इसी होटल में पहुंचा उसे वो बाइक होटल के बाहर ही खड़ी दिखाई दी जिस पर उसकी बीवी लिफ्ट लेकर आई थी। इस पर युवक अपने साथियों के संग तुरंत अंदर गया और रिसेप्शनिस्ट से मेहमानों की लिस्ट के बारे में पूछा। युवक के हंगामा करने पर रिसेप्शनिस्ट ने गेस्ट रजिस्टर चेक कराया तो उसमें युवक की पत्नी की आईडी भी लगी थी। वो एक युवक के साथ होटल रूम में थी। इस पर युवक ने तुरंत उस रूम पर जाकर गेट बजाना शुरू कर दिया। लेकिन स्टाफ ने उसे रोक दिया। स्टाफ ने कहा कि, ऐसे गेस्ट का रूम जबरन नहीं खुलवा सकते। उन्होंने युवक से कहा कि वो बाहर ही वेट करे। जब थोड़ी देर में उसकी पत्नी रूम से बाहर आएगी तो उससे बात कर ले। लेकिन युवक ने तुरंत डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। पुलिस के आने की भनक लगी तो युवक की पत्नी का बॉयफ्रेंड होटल की दूसरी मंजिल से पीछे जंगल में कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने होटल के बाहर खड़ी मिली उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया है। युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पाकबड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।