जयनगर पंचायत भवन में चला चलित थाना ग्रामीणों को मिली साइबर अपराध से बचाव की जानकारी, पुलिस-जन संवाद से निकले जनहित के सुझाव

सूरजपुर 22 अप्रैल 2025 । ग्राम जयनगर के पंचायत भवन में सोमवार को जयनगर पुलिस थाना द्वारा चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा करना और पुलिस-जनता के बीच विश्वास व सहयोग को मजबूत बनाना रहा।
साइबर क्राइम, धोखाधड़ी और नशे से जुड़ी दी जानकारी
कार्यक्रम में एएसआई केश्वर मरावी, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा और आरक्षक सुरेश साहू मौजूद रहे। टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध से सतर्क रहने के उपाय बताए। उन्होंने समझाया कि मोबाइल पर संदिग्ध लिंक या कॉल से कैसे बचा जाए, बैंकिंग फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहा जाए, और सोशल मीडिया पर किस प्रकार की सावधानी जरूरी है।इसके अलावा, उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले खतरों, बाल अपराध की रोकथाम और घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं पर भी विस्तार से बात की।
पुलिस सुधारों को लेकर मांगे गए सुझाव
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से यह भी जानना चाहा कि पुलिस व्यवस्था को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। इस दौरान ग्राम सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच और ग्रामीणों ने खुलकर अपनी राय दी। लोगों ने सुझाव दिए कि गांव में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जाएं, और स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।
पुलिस और आमजन के बीच बढ़ा विश्वास
इस संवादात्मक आयोजन ने न केवल ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाई बल्कि पुलिस व नागरिकों के बीच एक सकारात्मक संबंध भी स्थापित किया। ग्रामीणों ने पुलिस की पहल की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
पुलिस विभाग की ओर से क्या कहा गया ....?
एएसआई केश्वर मरावी ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम इसलिए जरूरी हैं क्योंकि यहां साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों की जानकारी का अभाव रहता है। हमारी कोशिश है कि हर नागरिक जागरूक हो और सुरक्षित महसूस करे।"