रायगढ़ में युवती ने चुनरी से लगाई फांसी:12 वीं में कम नंबर से पास होने के कारण घटना को अंजाम देने की आशंका, रिजल्ट के बाद से उदास रहती थी

रायगढ़ में युवती ने चुनरी से लगाई फांसी:12 वीं में कम नंबर से पास होने के कारण घटना को अंजाम देने की आशंका, रिजल्ट के बाद से उदास रहती थी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक युवती ने फांसी लगा ली। मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी, तो पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस मामले की जांच में जूटी है। 12 वीं में काम नंबर से पास होने के कारण घटना को अंजाम देने की आशंका की जा रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नवापारा टेंडा रहने वाली तनिशा गुप्ता 18 साल साल 2025 में कक्षा 12वीं पास की, लेकिन उसके बाद से अक्सर वह उदास रहती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में खाना खाने के बाद सोने चली गई। तनिशा व उसके माता-पिता सभी एक साथ एक कमरे में सोए थे। रात में करीब 2 बजे उसके पिता विराट गुप्ता बाथरूम जाने के लिए उठे तो उसने देखा कि तनिशा बिस्तर में नहीं है। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। तब बगल वाले कमरे में जाकर देखा तो वहां लकड़ी के म्यार में तनीशा अपने चुनरी से फांसी पर लटकी हुई है। जिसके बाद उसने अपने परिवारवालों व सरपंच को मामले की जानकारी दी। शव को फंदे से नीचे उतारा गया जहां कुछ देर में मामले की सूचना पुलिस को भी मिल गई। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में प्रारंभिक जांच करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मामले का खुलासा विवेचना अधिकारी पारसमणि बेहरा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि 12वी में कम नंबर से पास होने के बाद वह उदास रहती थी। ऐसे में आशंका है कि इसी वजह से उसने फांसी लगाई है। हालांकि मामले में आगे की जांच के बाद ही उसके मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।