कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन का राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश: लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, जनता को मिले तेज सेवा

कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन का राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश: लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, जनता को मिले तेज सेवा
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन का राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश: लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, जनता को मिले तेज सेवा

सूरजपुर, 05 मई 2025 । संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों की गहन पड़ताल करते हुए अधिकारियों को आम जनता से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निराकरण के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बहरहाल यह बैठक न केवल राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को गति देने का प्रयास थी, बल्कि कलेक्टर के नेतृत्व में सुशासन और जनकेंद्रित प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुई।

  

समयबद्धता और पारदर्शिता प्रशासन की प्राथमिकता’

कलेक्टर जयवर्धन ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फौती नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, भूमि अधिग्रहण, खसरा-नक्शा सुधार, बंटवारा, भू-राजस्व वसूली, मुआवजा भुगतान, वन अधिकार पट्टा और जाति-निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि इन सभी कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जाए, ताकि आम नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सुचारू सेवाएं मिल सकें।  

‘सुशासन तिहार’ में अविवादित मामलों का प्राथमिकता से निपटारा

बैठक में कलेक्टर ने ‘सुशासन तिहार’ के तहत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन शिविरों में सभी अविवादित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जनहित में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि जनता को प्रशासन पर भरोसा बना रहे।  

पटवारी नियमित उपस्थित सुनिश्चित करें, अभिलेखों को दुरुस्त करें’

  

कलेक्टर ने पटवारियों की उपलब्धता पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से मौजूद रहें और अभिलेखों को दुरुस्त करने में किसी तरह की कोताही न बरतें। इसके अलावा, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने और वन अधिकार पट्टा वितरण में प्रगति लाने के लिए भी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।  

‘जनता की सुविधा सर्वोपरि’  

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने बैठक के अंत में अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य जनता को त्वरित और सुगम सेवाएं प्रदान करना है। राजस्व विभाग आम नागरिकों के जीवन से सीधे जुड़ा है, इसलिए सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरे किए जाएं।” उन्होंने अधिकारियों से नियमित मॉनिटरिंग और फॉलो-अप की अपेक्षा भी जताई।