पिता का क्रूर पागलपन: 2 साल के बेटे को पटक-पटक कर की हत्या, पत्नी को फोन पर बोला- तेरा बेटा अब नहीं रहा

पिता का क्रूर पागलपन: 2 साल के बेटे को पटक-पटक कर की हत्या, पत्नी को फोन पर बोला- तेरा बेटा अब नहीं रहा

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)।एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक पिता ने अपने मासूम 2 साल के बेटे को क्रूरता से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या से ठीक पहले पत्नी को फोन कर कहा, तेरे बेटे को मार रहा हूं। सदमे में डूबी मां मायके से ससुराल दौड़ रही थी, तभी दूसरा कॉल आया- बेटा अब नहीं रहा वहीं दूसरी तरफ खबर सार्वजनिक होने पर गांव में सनसनी फैल गई है।दरअसल, आरोपी जुगलाल सिंह की पत्नी विनीता सिंह पिछले एक साल से मायके मैनपाट के रोपाखार में रह रही थीं। वर्ष 2022 में हुई शादी के कुछ ही दिनों बाद जुगलाल की शराब की लत ने घर को नर्क बना दिया। आए दिन मारपीट, गाली-गलौज... विनीता बेटे हर्षित को लेकर मायके चली गईं। जुगलाल बार-बार रो-धोकर बेटे को लौटाने की गुहार लगाता रहा। आखिरकार विनीता ने हर्षित को उसके पिता के हवाले कर दिया। लेकिन जुगलाल का पागलपन हर्षित की जान लिया। करजी गांव में हत्या की खबर फैलते ही सन्नाटा छा गया। लोग कह रहे हैं, "शराब ने इंसान को हैवान बना दिया। सूचना मिलते ही दरिमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बहरहाल यह घटना घरेलू हिंसा और शराब के जहर को फिर उजागर करती है। 

नोट -समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है।