भोजपुर में 16 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद:उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी खेप, पटना में डिलीवरी होनी थी; एक तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में 16 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद:उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी खेप, पटना में डिलीवरी होनी थी; एक तस्कर गिरफ्तार
भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने 16 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है। 12 चक्का ट्रक(UP65BT-4548) से 2952 बोतल (1287.600) शराब बरामद हुआ है। टीम ने गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के पास से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव निवासी दीपक कुमार के तौर पर हुई है। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि उत्तर प्रदेश से खेप लाने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान कायमनगर गांव के पास से वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम में अवर निरीक्षक मद्य निषेध राहुल कुमार दुबे, शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा और मद्य निषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे।