राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत पीएम श्री सेजेस ओड़गी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, छात्रों ने सीखा वैज्ञानिक सोच और कृषि तकनीकी का महत्व
ओड़गी 21 अप्रैल 2025। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला मिशन संचालन शिक्षा सूरजपुर के आदेशानुसार "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस कड़ी में पीएम श्री सेजेस ओडगी के छात्रों को सरगुजा संभाग के प्रमुख शैक्षणिक, तकनीकी और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।
रवानगी का आयोजन
इस शैक्षणिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने हेतु एक सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश तिवारी, जनपद सदस्य श्रीमती गौरी सिंह, एसएमडीसी सदस्य श्रीमती गुलाबी प्रजापति, श्री अवध प्रजापति एवं ग्राम पंचायत ओडगी के सरपंच श्री अर्जुन सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्री राजू कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस भ्रमण से अधिकतम लाभ उठाने का संदेश दिया।
शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण
भ्रमण के दौरान छात्रों ने सबसे पहले राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय का दौरा किया, जहाँ छात्रों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन की तकनीक, मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया, मत्स्य पालन की विधियाँ एवं उनके व्यावसायिक उपयोग की जानकारी दी गई। मौसम विभाग के प्रमुख अधिकारी श्री निषाद द्वारा बच्चों को मौसम मापने की आधुनिक तकनीकों और उनके कृषि में उपयोग पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।
इसके पश्चात छात्रों ने कृषि अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया, जहाँ एकीकृत सब्जी उत्पादन प्रणाली, जैविक खेती, आधुनिक बागवानी तकनीक, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन के मॉडल्स का अवलोकन किया। छात्रों ने वैज्ञानिकों से सीधे संवाद कर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए, जिससे उनकी जिज्ञासा को तृप्ति मिली।
प्राकृतिक एवं तकनीकी स्थलों का दौरा
शैक्षणिक भ्रमण के तीसरे चरण में विद्यार्थियों को संजय पार्क ले जाया गया, जहाँ उन्होंने जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और पर्यटन की दृष्टि से पार्क की भूमिका को समझा। छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों और पक्षियों की पहचान भी की।इसके पश्चात भ्रमण दल को सूरजपुर जिले के भैयाथान स्थित हाइड्रोपावर प्लांट ले जाया गया, जहाँ छात्रों ने विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा। वरिष्ठ अभियंताओं ने बांध के निर्माण, जल से बिजली बनाने की प्रक्रिया, टरबाइन संचालन एवं ऊर्जा वितरण की प्रणाली को सरल भाषा में समझाया। यह अनुभव छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।
ऐतिहासिक स्थल की यात्रा
भ्रमण के अंतिम चरण में छात्र-छात्राओं को भैरव बाबा मंदिर ले जाया गया, जहाँ उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। मंदिर की स्थापत्य कला, धार्मिक मान्यताएं तथा स्थानीय जनजीवन पर उसके प्रभाव की जानकारी ने छात्रों को भारतीय विरासत से जोड़ा।
उद्देश्य और प्रभाव
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच का विकास करना, अनुसंधान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना तथा कृषि और तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना था। ग्रामीण परिवेश के इन छात्रों के लिए यह भ्रमण एक नई दृष्टि, नई प्रेरणा एवं आत्मविश्वास का स्रोत बना।
शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफ
इस यात्रा में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। भ्रमण दल में श्री राहुल गुप्ता, श्री सिनोद गुप्ता, श्री विनोद कुमार चौहान, श्रीमती अंजना बड़ा, श्री मनीष सिंह, श्री राज किशोर, श्री गौरव राठौर, श्रीमती आशा किस्ट्री, श्री रवींद्र सिंह (पीटीआई), श्रीमती रेशमा पैकरा, श्रीमती सविता पैकरा, श्री नीरज सिंह, श्रीमती रत्ना राठिया, श्रीमती सरिता प्रभावती, श्री राजू यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों की सुरक्षा और मार्गदर्शन का जिम्मा बखूबी निभाया।