सुशासन तिहार 2025: करवां में विशाल समाधान शिविर, 4580 आवेदनों का रिकॉर्ड निराकरण, किसानों को मिला योजनाओं का लाभ

सुशासन तिहार 2025: करवां में विशाल समाधान शिविर, 4580 आवेदनों का रिकॉर्ड निराकरण, किसानों को मिला योजनाओं का लाभ
सुशासन तिहार 2025: करवां में विशाल समाधान शिविर, 4580 आवेदनों का रिकॉर्ड निराकरण, किसानों को मिला योजनाओं का लाभ

सूरजपुर, 14 मई 2025 ।सुशासन तिहार 2025 की गूंज के बीच जनपद पंचायत सूरजपुर की ग्राम पंचायत करवां में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित समाधान का मंच प्रदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। करवां क्लस्टर की 16 ग्राम पंचायतों—करवां, रामनगर, रुनियाडीह, सरस्वतीपुर, करंजी, खरसुरा, दतिमा, झूमरपारा, कुम्दाबस्ती, पचीरा, गिरवरगंज, नयनपुर, रामपुर, गांगीकोट, गोविंदपुर और कसकेला से आए कुल 4580 आवेदनों का विभिन्न विभागों ने एक ही दिन में निराकरण कर सुशासन की मिसाल पेश की।

किसानों को योजनाओं का तोहफा, हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान 

शिविर में सांसद चिंतामणि महाराज ने कृषि विभाग की योजना के तहत 15 बोरी उच्च गुणवत्ता वाले धान बीज वितरित किए, जिससे किसानों को खेती में नई ऊर्जा मिलेगी। इसके साथ ही 8 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर उनकी आर्थिक जरूरतों को बल मिला। राजस्व विभाग ने 3 ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया, जो भूमि संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने में सहायक होंगी। खाद्य विभाग ने एक हितग्राही को नया राशन कार्ड सौंपकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। इन लाभों ने शिविर को हितग्राहियों के लिए सच्चा उत्सव बना दिया।

सुशासन का मंत्र: जनता की सेवा, त्वरित समाधान  

सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने अपने प्रेरक संबोधन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “समाधान शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को उनके द्वार तक समाधान पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। यह सुशासन का प्रतीक है, जो जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को पाटता है।” उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह आयोजन न केवल समस्याओं के समाधान का मंच है, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु भी है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अपनी समस्याएं लेकर ऐसे शिविरों में जरूर आएं, ताकि उनका त्वरित निराकरण हो सके। उनकी यह बात ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास जगाने वाली थी।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का जमावड़ा, ग्रामीणों की भारी भीड़ 

शिविर में जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह, जनप्रतिनिधि मनमथ, बाबूलाल, संत सिंह, सरपंच निरूपा सिंह, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सूरजपुर शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ, 16 ग्राम पंचायतों के सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक शामिल हुए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने शिविर को और प्रभावी बनाया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को न केवल रखा, बल्कि उनके त्वरित समाधान से संतुष्टि भी जताई।

सुशासन तिहार का संदेश: हर गांव, हर समाधान  

यह समाधान शिविर सुशासन तिहार 2025 के मूल मंत्र सबका साथ, सबका समाधान को साकार करता नजर आया। ग्रामीणों ने इसे सरकार के उनके प्रति समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक बताया। करवां में आयोजित यह शिविर न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण बना, बल्कि ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।