आगरा में बस ने बच्चे को कुचला:फतेहाबाद में छात्र की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

आगरा में बस ने बच्चे को कुचला:फतेहाबाद में छात्र की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
फतेहाबाद के निबोहरा थाना क्षेत्र के गढ़ी धर्मजीत गांव में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने घर के सामने खेल रहा था। मृतक की पहचान कार्तिक (पुत्र नेतपाल) के रूप में हुई है, जो जेआरएम इंटर कॉलेज में प्ले ग्रुप का छात्र था। यह हादसा तब हुआ जब कार्तिक अपने घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा सतेन्द्र ने बताया कि बस बिना नंबर की थी और उसमें कई बच्चे सवार थे। ग्रामीणों ने बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर अपराध निरीक्षक मोहम्मद आसिफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, कार्तिक अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता गुजरात में आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने स्कूल बसों की लापरवाह ड्राइविंग और बिना नंबर के वाहनों के संचालन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।