रामपट्टी में चला वाहन चेकिंग अभियान:पुलिस बल और मजिस्ट्रेट रहे मौजूद, वाहनों के डाक्युमेंटस की जाचं हुई

रामपट्टी में चला वाहन चेकिंग अभियान:पुलिस बल और मजिस्ट्रेट रहे मौजूद, वाहनों के डाक्युमेंटस की जाचं हुई
मधुबनी जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को रामपट्टी चौक पर एक विशेष चेकिंग पोस्ट स्थापित किया गया है। यहां पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही है। रामपट्टी चौक, मधुबनी-झंझारपुर मुख्य सड़क पर स्थित है, जो इस अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस पोस्ट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राजनगर थाना की पीएसआई मेघा कुमारी इस वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। पीएसआई मेघा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वाहन के कागजात और डिग्गी की गहनता से जांच की जा रही है। यह अभियान दिन-रात जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध सामानों की आवाजाही पर रोक लगाना और चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना है।