मध्य प्रदेश में एक 24 साल के स्टूडेंट ने धोखाधड़ी से 93 स्कूलों के लिए 4.45 करोड़ रुपए के बिजली के प्रोजेक्ट्स को पास करा लिए। व्यक्ति ने खुद को राज्य का चीफ सेक्रेटरी बताया और सिंगरौली कलेक्टर पर दबाव बनाकर इस काम को अंजाम दिया। ये पूरी जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस ने दी। व्यक्ति की पहचान सचिन मिश्रा के रूप में हुई है। सचिन ने भोपाल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है। सचिन ने 25 अक्टूबर को सिंगरौली के कलेक्टर गौरव बेनल को फोन किया। सचिन ने यह फोन ऐसे नंबर से किया जो ट्रूकॉलर पर ‘चीफ सेक्रेटरी, MP’ नाम से दिख रहा था। 93 स्कूलों का बिजली का प्रोजेक्ट पास कराया इस कारनामे में सचिन के साथ उसके कुछ साथी भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने वैधन, देवसर और चित्रांगी जनपद पंचायत के 93 स्कूलों में इंटरनल इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाई। इन सभी प्रोजेक्ट्स का टोटल खर्चा 4.45 करोड़ बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सचिन और उसके दो साथियों ने नकली डॉक्यूमेंट्स बनाए। ऐसा दिखाया गया कि सिंगरौली के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और रूरल इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा ये डॉक्यूमेंट्स जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने पुलिस को दी खबर सिंगरौली कलेक्टर जब कुछ शक हुआ तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सिंगरौली जिले के वैधन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। जांच में फोन कॉल ट्रेस किया गया और उसकी लोकेशन भोपाल पता चली जहां से सचिन को गिरफ्तार किया गया। सचिन के पिता बी पी मिश्रा और एक अन्य साथी सचिंद्र तिवारी को बाद में वैधन से गिरफ्तार किया गया। -------------------------- ऐसी ही और खबरें पढ़ें... Amazon ने 14 हजार जॉब रोल्स घटाए:30 हजार कर्मचारी हो सकते हैं ले-ऑफ, जॉब लॉस इंश्योरेंस से नौकरी जाने पर मिलेगा फायदा ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 14 हजार जॉब रोल्स घटा दिए हैं। कंपनी अब जल्द ही लगभग 30 हजार कर्मियों को ले-ऑफ कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अमेजन में 30 हजार कॉर्पोरेट रोल्स कम हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...