बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि यह पुनरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और सूची शुद्ध व समावेशी बने। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रदेश में इससे पहले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया पुनः की जा रही है। जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध और समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 28 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सर्वप्रथम 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जाएगा। इसके बाद, 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और उन्हें भरवाकर प्राप्त किया जाएगा। आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसंबर, 2025 को होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक निर्धारित है। नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और दावे-आपत्तियों का निस्तारण 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक चलेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जनपद में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों। इसके लिए मतदान केंद्रों के सत्यापन और विभाजन की प्रक्रिया भी की जा रही है।
डीएम ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया जिले में कुल 2980 मतदेय स्थल हैं। जनपद में 8 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 32 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और 2980 बूथ लेवल अधिकारी कार्यरत हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गुरुवार दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम संरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सील्ड तालों सहित ईवीएम सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। इसके बाद झंडापुर स्थित वीवी पेट वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सिक्योरिटी, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रख रखाव व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई और सुरक्षा के इंतजाम देख कर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से धीर सिंह, बसपा मुहम्मद सिद्दीक, कांग्रेस से अनिल त्यागी तथा सपा से अखलाक पप्पू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।