आज सोना ₹1,375 और चांदी ₹1,033 सस्ती हुई:13 दिन में गोल्ड की कीमत ₹10,246 और चांदी की ₹25,675 कम हुई, जानें 3 वजह

आज सोना ₹1,375 और चांदी ₹1,033 सस्ती हुई:13 दिन में गोल्ड की कीमत ₹10,246 और चांदी की ₹25,675 कम हुई, जानें 3 वजह
सोना-चांदी के दाम में आज यानी 30 नवंबर को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 1,375 रुपए गिरकर 1,19,253 रुपए हो गई है। बुधवार को सोने के दाम 1,20,628 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, चांदी 1,033 रुपए गिरकर ₹1,45,600 प्रति किलोग्राम हो गई। 29 अक्टूबर को इसकी कीमत ₹1,46,633 प्रति किलोग्राम थी। इससे पहले इसी महीने 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और चांदी ने 1,71,275 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। ऑल टाइम हाई बनाने के बाद से अब तक 13 दिनों में ही सोना 10,246 रुपए और चांदी 25,675 रुपए सस्ती हो चुकी है IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। सोना-चांदी के दाम में गिरावट के 3 कारण इस साल सोना ₹43,091 और चांदी ₹59,583 महंगी हुई सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। ------------------------------------------------------------------- बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें चिप कंपनी एनवीडिया की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर पार, भारत की GDP से ₹90 लाख करोड़ ज्यादा सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 453 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। एनवीडिया यह आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी भी बन गई है। यह आंकड़ा भारत की GDP से करीब 90 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें