सीवान में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत:परिजन बोले-पान खाने घर से निकले थे, लौटने के दौरान हुआ हादसा

सीवान में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत:परिजन बोले-पान खाने घर से निकले थे, लौटने के दौरान हुआ हादसा
सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मैरवा प्रखंड के मुड़ियारी गांव निवासी योगेंद्र सिंह(50) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा रोज की तरह बाजार में पान खाने गए थे। पान खाने के बाद वे अपनी बाइक से सड़क की ओर निकले ही थे कि तभी सामने से आ रही किसी वाहन की तेज रौशनी से उनकी आंखें चौंधिया गईं। इसी बीच वे सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े लकड़ी और बांस लदे ट्रक से जोरदार टक्कर मार बैठे। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मैरवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिवार के लोग रो-रोकर बुरा हाल हैं। हर दिन गलत तरीके से पार्क करता ड्राइवर मृतक के भतीजे का आरोप है कि उक्त ट्रक प्रतिदिन सड़क के किनारे गलत तरीके से पार्क किया जाता था और उस पर लकड़ी का बांस लदा रहता था। कई बार स्थानीय लोगों ने इस अवैध खड़ी गाड़ी के बारे में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। “अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो चाचा की जान नहीं जाती,” उन्होंने कहा। सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। सदर 2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद संबंधित ट्रक व उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है।