हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 30 अक्टूबर को सेंसेक्स 593 अंक गिरकर 84,404 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 176 अंक की गिरावट रही, ये 25,878 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नीचे बंद हुए। एयरटेल, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में 1.5% तक की गिरावट रही। LT और BEL चढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही। NSE के सभी इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा IT, FMCG, फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 29 अक्टूबर को DIIs ने 2,492 करोड़ के शेयर्स खरीदे कल बाजार में 368 की तेजी रही थी शेयर बाजार में 29 अक्टूबर को तेजी रही। सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी करीब 117 अंक की तेजी रही। ये 26,054 के पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। मेटल और FMCG शेयर्स में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। ऑटो शेयर्स में गिरावट रही। वहीं आज ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO ओपन हुआ है। निवेशक इस IPO में 31 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगें। इस IPO की लिस्टिंग 6 नवंबर को होगी। ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद: रेंज 25,600 से 26,200 के बीच रह सकती है, 5 फैक्टर जो बाजार की चाल तय करेंगे सोमवार 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। दूसरी तिमाही के नतीजे, अमेरिका की भारत-चीन के साथ ट्रेड डील, ग्लोबल मार्केट संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस...