प्रेम का खौफनाक अंत: शादीशुदा महिला से संबंध बना सोनू की मौत की वजह, भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

प्रेम का खौफनाक अंत: शादीशुदा महिला से संबंध बना सोनू की मौत की वजह, भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)।उदयपुर क्षेत्र में शादीशुदा महिला से प्रेम करना एक युवक को इतना महंगा पड़ जाएगा, इसका शायद उसे अंदाजा भी नहीं रहा होगा। प्यार की तलाश में वह प्रेमिका से मिलने रात में गांव आया, लेकिन गांव वालों की बेरहमी ने उसे दुनिया से ही उठा दिया। भीड़ ने उसे इस कदर पीटा कि उसका चेहरा तक पहचान में नहीं आया।यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार देर रात उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली की है। मृतक सोनू यादव, ग्राम लटोरी थाना लखनपुर का निवासी था। वह अपने दो दोस्तों के साथ गांव रकेली आया था। यहां एक शादी समारोह के बाद वह मुख्य आरोपी मिथलेश यादव की पहली पत्नी और अपनी प्रेमिका से मिलने गया।

पहले से रची थी साजिश, मौके पर घात लगाए बैठे थे आरोपी

सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी मिथलेश यादव को सोनू और उसकी पत्नी के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी पहले से थी। मंगलवार की रात जैसे ही सोनू उसकी पहली पत्नी से मिलने पहुंचा, पहले से घात लगाए मिथलेश और उसके 6-7 साथियों ने उसे घेर लिया।लाठी, डंडा, टांगी, लात-घूंसे से सोनू पर अंधाधुंध वार किए गए।साथ आए दो युवक किसी तरह भाग निकले, लेकिन अकेले फंसे सोनू को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके सिर और चेहरे की हड्डियां टूट गईं। चेहरा खून से लथपथ था, पहचानना भी मुश्किल था।

अस्पताल लाने पर डॉक्टर बोले- बहुत देर हो चुकी थी

ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह सोनू को जीवन ज्योति हॉस्पिटल लाए, तब डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले जाने पर अड़ गए, लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के बाद शव को सीएचसी लखनपुर के मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ घटना की खबर मिलते ही एसएसपी आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी और आरक्षक देवेंद्र सिंह की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू कर दी। बहरहाल मामले में मुख्य आरोपी मिथलेश यादव, सुदामा यादव सहित 6 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रेम-प्रसंग की यह वारदात बनी चर्चा का विषय

इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेम-प्रसंग में इस तरह की जघन्य हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। ग्रामीणों और समाजजनों में रोष है, वहीं सोनू यादव के परिवार में मातम पसरा है।