बृजनगर के जंगल में युवक और अज्ञात युवती ने लगाई फांसी, एक ही चुन्नी से दोनों के शव लटके मिले

सूरजपुर 28 अप्रैल 2028 (ब्रेकिंग)। सोमवार की सुबह जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बृजनगर के पास घाघीकोन्हा जंगल से सनसनीखेज खबर आई। यहां छोटू सिंह (20) और एक अज्ञात युवती (उम्र करीब 18-20 साल) के शव पेड़ से लटके मिले। खास बात यह रही कि दोनों ने एक ही चुन्नी से फंदा बनाकर जान दी। उक्ताशय पर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा जंगल में शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच प्रारंभ कर दी। युवक की पहचान छोटू सिंह के रूप में हुई है, परंतु युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शवों की स्थिति से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे प्रेम प्रसंग बता रहा है तो कोई इसे किसी और बड़े कारण से जोड़ रहा है।पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
युवक की पहचान हुई, युवती का नहीं मिला सुराग
छोटू सिंह, बृज नगर का ही रहने वाला था। उसकी पहचान गांववालों ने तुरंत कर ली। लेकिन युवती कौन थी, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। न तो गांव में कोई उसे पहचानता है, न ही आस-पास के इलाकों में उसकी कोई जानकारी मिली है।पुलिस ने आस-पास के थानों में सूचना भेज दी है और गुमशुदगी के मामलों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच जारी
समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस ने गहन छानबीन की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।फिलहाल पुलिस प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या और अन्य एंगल से जांच कर रही है।दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर और ज्यादा स्पष्टता आएगी।
चौकी प्रभारी की अपील: युवती की पहचान में करें मदद
लटोरी पुलिस चौकी ने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की है कि यदि किसी लापता युवती के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।ताकि युवती की पहचान हो सके और घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।