सरगुजा पुलिस की अनूठी पहल: 'रेडियम कॉलर' अभियान से सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक

सरगुजा पुलिस की अनूठी पहल: 'रेडियम कॉलर' अभियान से सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक
सरगुजा पुलिस की अनूठी पहल: 'रेडियम कॉलर' अभियान से सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक

अम्बिकापुर, 29 जुलाई 2025। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और मवेशियों को हादसों से बचाने के लिए सरगुजा पुलिस ने एक अभिनव कदम उठाया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आईपीएस श्री दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में 'रेडियम कॉलर' अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत मवेशियों के गले में रेडियम पट्टियां बांधी जाएंगी, ताकि रात के समय वाहन चालकों को मवेशी दूर से दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।बहरहाल 'रेडियम कॉलर' अभियान सरगुजा पुलिस की एक दूरदर्शी पहल है, जो न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि मवेशियों के जीवन को भी बचाएगी। इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है, और यह अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है।

पेट्रोलिंग वाहनों को सौंपे गए रेडियम कॉलर

रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सभी पेट्रोलिंग वाहनों को रेडियम कॉलर प्रदान किए गए। इन कॉलर को पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मवेशियों के गले में बांधेंगे। यह अभियान सरगुजा पुलिस और छत्तीसगढ़ (सीसीटीवी) एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है, जिसे रेंज के अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना है।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी-आईजी सरगुजा पुलिस रेंज आईपीएस श्री दीपक कुमार झा 

इस दरम्यान पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस श्री दीपक कुमार झा ने कहा, "सड़क दुर्घटनाओं को कम करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाएं भी चिंता का विषय हैं। रेडियम कॉलर अभियान के जरिए मवेशी रात में आसानी से दिखाई देंगे, जिससे जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।" 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अपील: अपने पशुओं को सड़कों पर अनियंत्रित न छोड़ें मवेशी मालिक 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी पेट्रोलिंग वाहनों को रेडियम कॉलर सौंपे गए हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों पर विचरण करने वाले मवेशियों और आसपास के गांवों में रेडियम कॉलर लगाएं। साथ ही, उन्होंने मवेशी मालिकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर अनियंत्रित न छोड़ें।

जन सहयोग से मिल रही मजबूती

यह अभियान जन सहयोग के साथ और प्रभावी हो रहा है। नेशनल हाईवे और प्रमुख मार्गों पर मवेशियों की उपस्थिति वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। इस पहल को स्थानीय समुदाय और छत्तीसगढ़ (सीसीटीवी) एसोसिएशन का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित   

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, मणीपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, यातायात प्रभारी विजय केवर्त, बतौली थाना प्रभारी सी.पी. तिवारी, महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज, रघुनाथपुर चौकी प्रभारी दिलीप दुबे सहित पेट्रोलिंग वाहनों में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।