चरित्र शंका में पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति ने टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

चरित्र शंका में पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति ने टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर 17 अप्रैल 2025।जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर, खालपारा से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। चरित्र पर शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने गुस्से में आकर घर में ही पत्नी के गले और शरीर पर धारदार टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया।

घटना का पूरा विवरण:

घटना दिनांक 16 अप्रैल 2025 की शाम की है, जब थाना कमलेश्वरपुर पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम नर्मदापुर, खालपारा निवासी खेल साय खोखसा (35 वर्ष) ने अपनी पत्नी मुड़ई बाई को धारदार टांगी से वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भरतलाल साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मुड़ई बाई का शव घर के अंदर जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि महिला की मौत हत्या के कारण हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होते रहते थे और खेल साय अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

प्रार्थी दिनेश खोखसा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध क्रमांक 29/25 पंजीबद्ध किया। आरोपी की तलाश शुरू की गई और कुछ ही घंटों में उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में खेल साय खोखसा ने जुर्म कबूल कर लिया।आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के आचरण पर लंबे समय से संदेह करता था। घटना वाले दिन दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर टांगी से गला व सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना के बाद उसने टांगी घर में ही छिपा दी थी। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सनी टांगी को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में इनकी रही सक्रियता:

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भरतलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद निकुंज, अखिलेश्वर भगत, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजिट सुषमा तिग्गा, आरक्षक अर्जुन पैकरा, धनेश्वर पैकरा, जेवियर बरवा, उमेश्वर राजवाड़े, लुकन साय कुजूर, रविन्द्र निकुंज, सूरज राठिया एवं अमित मिंज की सराहनीय भूमिका रही।