15 दिनों का विशेष यातायात जागरूकता अभियान: सूरजपुर में सड़क सुरक्षा पर पुलिस का फोकस, हेलमेट-सीटबेल्ट न लगाने वालों को चेतावनी
सूरजपुर। सड़क हादसों में बढ़ोतरी को देखते हुए सूरजपुर पुलिस ने 1 से 15 नवंबर तक “जन-जागरूकता यातायात विशेष अभियान” की शुरुआत की है। सरगुजा रेंज आईजी आईपीएस दीपक कुमार झा के निर्देश पर एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर और एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले भर में चल रहा है। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार शहर में सक्रिय है।बुधवार को टीम ने एनएच-43 चंद्रपुर क्षेत्र सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों से बातचीत कर उन्हें हेलमेट-सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने, नशे में ड्राइविंग से बचने, ओवरस्पीडिंग व नाबालिगों को वाहन न सौंपने जैसे नियमों की जानकारी दी। नियमों का पालन करते मिले ड्राइवरों की सराहना की गई, वहीं उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें 15 नवंबर के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यातायात प्रभारी श्री बृजकिशोर पांडे ने कहा कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटना दर कम करने का बड़ा कदम है। पुलिस का मानना है कि इस पहल से आम नागरिकों में अनुशासन और जिम्मेदार ड्राइविंग की भावना बढ़ेगी।कुल मिलाकर, पुलिस का यह प्रयास न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेगा बल्कि सुरक्षित सूरजपुर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।