पण्डो जनजाति पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन:आईजी सरगुजा व एसपी सूरजपुर को ज्ञापन, पीड़ित परिवार दहशत में
सूरजपुर। पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति (राष्ट्रपति दत्तक पुत्र) के सदस्यों के साथ मारपीट व जातिगत अश्लील गाली-गलौज के मामले में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग को लेकर पण्डो जनजाति समाज संगठन ने आईजी सरगुजा संभाग एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के समक्ष ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन व धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।संगठन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम धरसेड़ी, पोस्ट बैजनाथपुर, थाना ओडगी, ब्लॉक ओडगी (छत्तीसगढ़) के रहने वाले आरोपियों—जगजीत यादव, ननका यादव, नरेंद्र यादव, गायत्री यादव, सुमित्रा यादव, विष्णु यादव और जयकुमार यादव द्वारा 20 दिसंबर 2025 को पण्डो जनजाति के लोगों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य के दौरान बिना किसी कारण के यह हिंसा हुई और जातिगत अश्लील गाली-गलौज भी की गई।हमले में लीलावती पण्डो के बाएं हाथ की उंगली टूट गई, जबकि रंगलाल पण्डो और मनमोहन पण्डो को सिर में गंभीर चोटें आईं। मामले में आजाक थाना सूरजपुर में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 190, 191(2), 296, 351(2), 115(2) सहित एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं 3(1)(R-S), 3(2)(v-a) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।पीड़ित परिवारों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे वे भयभीत हैं। संगठन ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।