महेशपुर जंगल में झपटमारी का खुलासा: 2 आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी व 500 रूपए बरामद
अम्बिकापुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा-निर्देशन में थाना दरिमा पुलिस ने नगदी व मोबाइल झपटमारी के मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और 500 नकद बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को प्रार्थी बुचन राम नागेसिया (निवासी—मोहनपुर पटेलपारा, थाना दरिमा) अपने ससुराल पहाड़परा से ₹10,000 नकद और वीवो कंपनी का मोबाइल थैले में रखकर पैदल घर लौट रहे थे। शाम करीब 4 बजे महेशपुर जंगल के पास तीन युवक स्कूटी पर आए और प्रार्थी के हाथ से थैला झपटकर फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 03/26 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर प्रार्थी व गवाहों के बयान लिए, साथ ही तकनीकी (साइबर) साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नागेश्वर पैकरा उर्फ डोडू (24 वर्ष), निवासी—बंदना मांझापारा, सीतापुर,खुशबू यादव (27 वर्ष), निवासी—काराबेल, थाना सीतापुर बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक अन्य साथी के साथ मिलकर झपटमारी की और रकम आपस में बांट ली। नागेश्वर पैकरा के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी बताया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। तीसरा आरोपी घटना के दिन से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।पुलिस के अनुसार उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो, साइबर सेल प्रभारी एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, शत्रुधन सिंह, भोजराज पासवान, तथा आरक्षक शेरशाह मिंज, अशोक कुमार, जितेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।