कलेक्टर की सख्त हिदायत: राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान करें, जनता को न हो देरी

कलेक्टर की सख्त हिदायत: राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान करें, जनता को न हो देरी
कलेक्टर की सख्त हिदायत: राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान करें, जनता को न हो देरी

सूरजपुर, 12 मई 2025। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निपटारे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े सभी राजस्व मामलों का समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। बैठक में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सभी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कुलमिलाकर यह समीक्षा बैठक जिले में राजस्व प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। कलेक्टर श्री जयवर्धन का यह सख्त रवैया और जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता राजस्व विभाग में नए उत्साह का संचार करेगी, जिससे आम नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिल सकेंगी।

गहन समीक्षा, कड़े निर्देश  

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सभी प्रमुख कार्यों की बारीकी से पड़ताल की। फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, खसरा-नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति-निवास-आय प्रमाण पत्र, पटवारी उपलब्धता, अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन मुआवजा भुगतान और वन अधिकार पट्टा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री जयवर्धन ने स्पष्ट किया कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निपटारा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “जनता को सरल, तेज और सुचारू सेवाएं देना हमारा दायित्व है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर  

कलेक्टर ने राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रियाओं को तेज करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। उन्होंने पटवारी उपलब्धता को सुनिश्चित करने, अभिलेख दुरुस्तीकरण में गति लाने और भू-राजस्व वसूली में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की हिदायत दी। भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान को समय पर पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। श्री जयवर्धन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बिना विलंब के उसका हक मिले।”

‘सुशासन तिहार’ पर विशेष फोकस 

बैठक में कलेक्टर ने ‘सुशासन तिहार’ के तहत आयोजित समाधान शिविरों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन शिविरों में प्राप्त अविवादित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को शिविरों की सफलता के लिए समन्वित प्रयास करने और जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।