छोटे भाई ने गुस्से में की बड़े भाई की हत्या,लकड़ी के लूठे से सिर पर किया वार,दरिमा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त लूठा बरामद

अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2025। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की लकड़ी के लूठे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद दरिमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का लूठा बरामद किया। मामला 28 जुलाई की शाम का है, जब पाकजाम बड़ा दमाली निवासी धनीराम कुजूर अपने परिवार के साथ घर पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान उनका बड़ा बेटा नईहर साय घर आया और धान रोपाई के खर्च को लेकर छोटे भाई संजय कुजूर से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि नईहर ने अपने पिता धनीराम का गला दबाना शुरू कर दिया। यह देख संजय गुस्से में आ गया और पास रखे जलते लकड़ी के लूठे से बड़े भाई नईहर के सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण नईहर मौके पर बेहोश हो गया और अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। धनीराम की शिकायत पर दरिमा पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी संजय कुजूर को हिरासत में लिया। पूछताछ में संजय ने बताया कि नईहर रोजाना घर में झगड़ा करता था और घटना वाले दिन भी पिता का गला दबाने पर उसने गुस्से में हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लूठा जब्त कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक अखलेश यादव, आलोक कुजूर, बन्दे केरकेट्टा, नमोश सिंह और रंजीत गुप्ता की अहम भूमिका रही। पुलिस ने गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई है।