नशामुक्ति व यातायात नियमों की सीख: सरगुजा पुलिस और नवा बिहान ने छात्रों को किया जागरूक
अम्बिकापुर, 22 मई 2025। सरगुजा पुलिस और नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अम्बिकापुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राध्यापकों और छात्राध्यापिकाओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों और साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (आईपीएस) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यक्रम में नशे की सामाजिक बुराइयों, सड़क सुरक्षा और डिजिटल अपराधों के प्रति युवाओं को जागरूक करने पर जोर दिया गया। कुलमिलाकर यह जागरूकता कार्यक्रम नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और साइबर जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सरगुजा पुलिस और नवा बिहान अभियान की यह पहल युवाओं को सही दिशा दिखाने और समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।
नशा: सामाजिक बुराई और इसके दुष्परिणाम
कार्यक्रम में चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्देशक और नवा बिहान के संयोजक श्री मंगल पाण्डेय ने नशे को सामाजिक बुराई करार देते हुए इसके शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशे की लत न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि अपराध और सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि का कारण बन रही है। नवा बिहान अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ नशे से पीड़ित लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है।
यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं
यातायात पुलिस के उप निरीक्षक श्री अभय तिवारी ने यातायात नियमों की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा अक्सर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आंकड़ों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को उजागर करते हुए उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की।
साइबर क्राइम और मोबाइल एडिक्शन से बचाव
नवा बिहान की काउंसलर और उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसाइटी की अध्यक्ष सुश्री हिना खान ने साइबर क्राइम और मोबाइल एडिक्शन के खतरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने की सलाह दी।
ध्यान और योग से नशे पर काबू
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की संजू बहन ने ध्यान और मेडिटेशन के माध्यम से नशे की लत से मुक्ति पाने की तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशे के प्रकार और इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि नियमित ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली नशे से छुटकारा दिला सकती है। वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय तिवारी ने योग, प्राणायाम और अनुशासित जीवन की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को "न नशा करेंगे, न करने देंगे" का संकल्प दिलाया।
युवा और राष्ट्र पर नशे का प्रभाव
नवा बिहान अभियान के समन्वयक श्री अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र को प्रभावित करता है। युवा वर्ग में अवसाद, असफलता, पीयर प्रेशर और आलस्य के कारण नशे की लत बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण के लिए प्रेरित किया।
संस्थान की ओर से आभार
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा सिंह ने सरगुजा यातायात पुलिस और नवा बिहान टीम का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य श्री के.सी. गुप्ता, तन्वी सिंह, अशोक पाण्डेय, विशालाक्षी मिश्रा, अर्चना, लक्ष्मी, रचना और पैकरा जी के योगदान से कार्यक्रम को भव्यता मिली।