बलरामपुर में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई:194 बोरी धान समेत तीन पिकअप जब्त, दस्तावेज नहीं होने पर लिया गया एक्शन

बलरामपुर में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई:194 बोरी धान समेत तीन पिकअप जब्त, दस्तावेज नहीं होने पर लिया गया एक्शन
बलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम ने 194 बोरी अवैध धान सहित तीन पिकअप जब्त किया है। यह कार्रवाई रामचंद्रपुर ब्लॉक में रात्रि गश्त के दौरान की गई। यह कार्रवाई खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी प्रक्रिया से पहले की गई है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। क्योंकि बलरामपुर की सीमा तीन राज्यों से लगती है, इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध धान परिवहन की संभावना अधिक रहती है। प्रशासनिक अमला अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच और निगरानी कर रहा है। यूपी से आ रही थी तीनों पिकअप रामचंद्रपुर में रात्रि गश्त के दौरान राजस्व टीम ने ग्राम चूनापाथर के रास्ते उत्तरप्रदेश से आ रहे तीन पिकअप को रोका। जांच में इन वाहनों में 194 बोरी अवैध धान लदा पाया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद नेताम ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण वाहनों को जब्त कर पुलिस चौकी डिंडो की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी धान खरीदी को देखते हुए अवैध परिवहन के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्रों में टीमें बनाकर लगातार जांच की जा रही है।