बिना हेलमेट-नो पेट्रोल: 1 अक्टूबर से होगा प्रभावी, कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों पर लगाई नकेल

बिना हेलमेट-नो पेट्रोल: 1 अक्टूबर से होगा प्रभावी, कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों पर लगाई नकेल

यातायात नियम तोड़ने वालों को सबक: ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर, आवारा पशुओं पर रेडियम बेल्ट

बलरामपुर । सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अगुवाई में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया- 1 अक्टूबर से 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' नियम लागू होगा। बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई इस अहम बैठक में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल भी मौजूद रहे। वनमंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आरएस लाल और अभिषेक गुप्ता समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर-गांव के ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क सुरक्षा पर जमकर चर्चा हुई।

 ब्लैक स्पॉट पर तत्काल एक्शन, हादसों की जड़ पर प्रहार

कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा, हादसों के हॉटस्पॉट पर देर न करें। स्पीड ब्रेकर लगवाएं, साइड में जागरूकता बोर्ड और रिफ्लेक्टर फिट करें। उन्होंने दुर्घटना वाले जोन में स्पीड लिमिट बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़ों पर साइन बोर्ड और पर्याप्त संकेतक लगाने के सख्त निर्देश दिए। आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन जानवरों को रेडियम बेल्ट बांधने और उनके मैनेजमेंट पर भी फोकस करने को कहा। ये छोटे कदम बड़े हादसे रोकेंगे, उन्होंने जोर देकर कहा।

 हेलमेट अनिवार्य, पेट्रोल पंप संचालक सतर्क

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप मालिकों से अपील की- "ट्रैफिक नियमों में प्रशासन का साथ दें।" परिवहन अधिकारी को हेलमेट की लोकल उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि आम आदमी को खरीदने में परेशानी न हो। नियम तोड़ने पर जुर्माना और कार्रवाई निश्चित!

 एसपी का संदेश: हेलमेट है जीवन रक्षक, नशा-ओवरस्पीड से बचें

पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर रमनलाल ने चेतावनी भरा संदेश दिया- "सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन जागरूकता से इन्हें रोका जा सकता है।" उन्होंने सीट बेल्ट, हेलमेट पहनने, स्पीड कंट्रोल, नशे में गाड़ी न चलाने पर जोर दिया। "हेलमेट न पहनना नियम तोड़ना ही नहीं, जान जोखिम में डालना है। छोटी दूरी हो या लंबी, हमेशा पहनें!" एसपी ने स्कूल-कॉलेजों में अवेयरनेस कैंप लगाने और खुद नियम फॉलो कर दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। "हर नागरिक सावधान रहा तो बड़े हादसे टल जाएंगे।"

बैठक में समिति सदस्यों और विभागीय अफसरों ने भी सुझाव दिए। अब जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज होगा, ताकि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सड़कें सुरक्षित बनें।