रायपुर में बदमाशों की मारपीट का VIDEO:साइकिल से घर जा रहे युवक से लूटपाट की कोशिश, पीड़ित ने भागकर बचाई अपनी जान

रायपुर में बदमाशों की मारपीट का VIDEO:साइकिल से घर जा रहे युवक से लूटपाट की कोशिश, पीड़ित ने भागकर बचाई अपनी जान
रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से मारपीट और लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं। इसी मारपीट और लूटपाट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया हैं। इसमें साइकिल से घर जा रहे हैं एक युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की। जिसके बाद उसने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा हैं कि मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ कोटा-गुढ़ियारी रोड पर बीती रात करीब 11 बजे साइकिल से घर लौट रहे एक युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने रोका। बदमाशों ने युवक से मारपीट करते हुए लूटपाट की कोशिश की। पीड़ित किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने मौके पर चाकू लहराते हुए इलाके में दहशत फैलाई और फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए लोग पुलिस की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।