पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग की दों टूक: पुराने केस जल्द निपटाओ,नशा-क्राइम पर कसेगी नकेल; 1 अक्टूबर से 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल'
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर ने शुक्रवार को जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों और अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक में सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने पुराने लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में साइबर क्राइम, महिलाओं पर अत्याचार, नशा तस्करी से लेकर यातायात नियमों तक हर मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि पुलिस का लक्ष्य जिले को अपराध मुक्त बनाना है, जहां जनता खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करे।
पुराने केसों पर सख्ती: समय सीमा में निपटारा नहीं तो जांच
बैठक में पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री बैंकर ने एक साल से ज्यादा पुराने गंभीर अपराधों की प्रकरणवार समीक्षा की। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं और प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने समय सीमा तय की और चेतावनी दी कि अगर तय वक्त में निपटारा नहीं हुआ तो संबंधित जांच अधिकारी के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू होगी। एसपी ने कहा, हमारा उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें न्याय दिलाना है।
ऑपरेशन मुस्कान पर फोकस: गुमशुदा बच्चों की तलाश तेज
एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की अधिक से अधिक दस्तयाबी पर जोर दिया। थाना प्रभारियों से कहा गया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और हर संभव प्रयास करें। साथ ही, मर्ग और गुमशुदा व्यक्तियों के मामलों की भी समीक्षा हुई।
नशा तस्करी पर वार: एनडीपीएस केस में वाहन जब्ती और जांच
एनडीपीएस एक्ट के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसपी ने जब्त वाहनों की राजसात, फाइनेंशियल जांच और बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही तेज करने को कहा। नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
साइबर क्राइम की चुनौती: जनता को जागरूक करें, नए ट्रेंड्स पर नजर
साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए एसपी ने म्यूल अकाउंट, फेक APK, OTP फ्रॉड जैसे नए तरीकों पर चर्चा की। आईटी एक्ट के तहत त्वरित जांच का आदेश दिया और जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। चिटफंड और धोखाधड़ी के लंबित मामलों को भी जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता: POCSO केस में तेजी
महिलाओं और बच्चों पर अपराधों को लेकर एसपी ने सख्त रुख अपनाया। POCSO एक्ट के मामलों में जांच तेज करने और समय सीमा में चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए। पीड़ित मुआवजा योजना के लंबित केसों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
यातायात पर नई सख्ती: 1 अक्टूबर से हेलमेट जरूरी
यातायात स्थिति की समीक्षा में एसपी ने घोषणा की कि 1 अक्टूबर से 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' नियम सख्ती से लागू होगा। शराब पीकर ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिग ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और स्पीडिंग पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
कानून-व्यवस्था पर अलर्ट: नाइट गश्त बढ़ाओ, अवैध प्रवासियों पर नजर
एसपी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर संतोष जताया, लेकिन चेतावनी दी कि छोटी घटनाएं बड़ी बन सकती हैं। नाइट गश्त को प्रभावी बनाने, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए। अवैध प्रवासियों की पहचान और कार्रवाई पर फोकस। साथ ही, चोरी-नकबजनी रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और पशु तस्करी पर सख्ती बरतने को कहा।
लंबित शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस
वरिष्ठ कार्यालय और लोकल स्तर की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर एसपी ने त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। अनावश्यक देरी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसपी का संदेश: टीम भावना से काम करें, जनता का विश्वास जीतें
बैठक के अंत में एसपी श्री बैंकर ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा, अनुशासित रहकर पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और टीम भावना से कर्तव्यों का निर्वहन करें। लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा लक्ष्य अपराध मुक्त जिला बनाना है, जहां जनता सुरक्षित महसूस करे।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, एसडीओपी रामावतार ध्रुव, इमानुएल लकड़ा, आरआई विमलेश कुमार देवांगन समेत सभी थाना-चौकी प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहे।