प्रेमी के चाकू वार से युवती की बेरहम हत्या: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर जानलेवा हमले में हुई मौत...आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, चाकू बरामद

प्रेमी के चाकू वार से युवती की बेरहम हत्या: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर जानलेवा हमले में हुई मौत...आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, चाकू बरामद

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग अपडेट)। प्रेम का आग्नेयास्त्र बनकर शहर की सड़कों पर खौफ बिखेर दिया,जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित काली मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर काम करने वाली 27 वर्षीय युवती भारती टोप्पो की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। गुरुवार दोपहर करीब 11:30 बजे हुई इस वारदात ने पूरे शहर को सदमे में डुबो दिया है। लहूलुहान होकर जमीन पर लोटी भारती को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी जोगिंदर पैकरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हत्या का हथियार चाकू भी बरामद हो गया। प्रेम प्रसंग में उपजी यह त्रासदी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है- क्या दिन के उजाले में भी सड़कें असुरक्षित हो गईं...?

वारदात दोपहर के चहल-पहल वाले वक्त घटी। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के आरोपी जोगिंदर पैकरा अपनी प्रेमिका भारती से मिलने पेट्रोल पंप पहुंचा। दोनों के बीच पहले से चला आ रहा प्रेम प्रसंग था, लेकिन बातचीत के दौरान मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया। गुस्से में आग बबूला जोगिंदर ने जेब से चाकू निकाला और बेरहमी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीखें गूंजीं, खून बहने लगीं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं, देखते ही देखते सब कुछ बदल गया। युवती जमीन पर गिर पड़ी, हम दंग रह गए। आसपास के लोग चिल्लाए, लेकिन तब तक आरोपी ने चाकू वहीं फेंक दिया और फरार होने की कोशिश की। घायल भारती को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भारी खून बहने के कारण उसकी मौत की पुष्टि की।

पुलिस की फुर्ती, प्रेमी गिरफ्तार- जांच में होंगे संभवतः नए खुलासे: गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया, आरोपी और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे। विवाद बढ़ने पर हत्या की। हमने उसे तुरंत पकड़ लिया। चाकू बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। आरोपी के मोबाइल और अन्य सामान की जांच से और सुराग मिलने की उम्मीद है। भारती के परिजन सदमे में हैं। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद पेट्रोल पंप और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग सन्न रह गए, दुकानें पर चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां खून से सनी जगह दिख रही है .?