चोरी का खुलासा, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चोरी का खुलासा, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

सूरजपुर/भैयाथान। भैयाथान के दर्रीपारा निवासी विष्णु कुमार गुप्ता के फार्म हाउस से 30,000 रुपये कीमत का समरसिबल पंप, पेचकस और स्प्रे मशीन का चार्जर चोरी होने का मामला सामने आया था। घटना 2 अगस्त 2025 की शाम 6 बजे से 3 अगस्त 2025 की सुबह 9 बजे के बीच ग्राम दनौली खुर्द में हुई। पीड़ित की शिकायत पर थाना झिलमिली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 351(4) और 305 के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओडगी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम डालाबहरा के संदेही पन्ने लाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पन्ने लाल ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का समरसिबल पंप, पेचकस और चार्जर बरामद कर लिया। बहरहाल थाना झिलमिली पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।