साइबर ठगी का खुलासा, करीब सवा करोड़ के ट्रांजेक्शन पर केस दर्ज़
सूरजपुर (ब्रेकिंग) ।कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दो अलग-अलग मामलों में करीब सवा करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी ट्रांजेक्शन का पर्दाफाश हुआ है। भारतीय साइबर अपराध समन्वयक केंद्र के समन्वय पोर्टल के जरिए मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। उक्ताशय पर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि आइडीएफसी फर्स्ट बैंक की सूरजपुर शाखा के दो खातों के जरिए साइबर ठगी की रकम का लेन-देन किया गया। पहले मामले में डीएन एजुकेशन संस्था के डायरेक्टर देवनारायण चक्रधारी और महेश कुमार के खाते से 72.76 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। दूसरे मामले में जन सेवा शिक्षा के ट्रस्टी गोलू नारायण चक्रधारी, देवनारायण और महेश कुमार के खाते से 52.57 लाख रुपये की ठगी सामने आई। एसएसपी आईपीएस प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में बीएनएस की धारा 317(4), 318(2) और 61(2)(ए) के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब ऐसे म्यूल खाताधारकों पर भी सख्ती बरत रही है, जिनके खातों का दुरुपयोग ठगी के लिए किया जा रहा है।
नोट -मामले में प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी के आधार पर समाचार प्रसारित किया गया है